
प्रसिद्ध गायिका वाणी जयराम का निधन

मशहूर गायिका 77 वर्षीय वाणी जयराम ने अपने करियर में 10 हजार से अधिक गाने गाए थे। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे कर लिए थे और इसी साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सरकार ने उन्हें पद्म भूषण सम्मान देने की घोषणा की थी।
वाणी जयराम ने तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, हिंदी, उर्दू, मराठी, बंगाली, भोजपुरी समेत 19 भाषाओं में गाने गाए थे। वाणी जयराम दक्षिण भारत की सबसे पॉपुलर गायिका में शुमार थीं।
पिछले कुछ समय से बीमारी से जूझ रही वाणी जयराम चेन्नई में अपने घर पर मृत पाई गईं। उनकी मौत का कोई स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आया है। मिली खबरों के अनुसार उनके घर काम करने वाली महिला स्टाफ ने अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, हर दिन की तरह वो आज भी काम करने पहुंची थी लेकिन बार-बार घंटी बजाने के बाद भी वाणी जयराम ने दरवाजा नहीं खोला और कॉल करने पर उन्होंने फोन भी नहीं उठाया। उनके साथ घर में कोई नहीं रहता था।